'दूसरे पति को भी तलाक देगी', ट्रोल्स पर भड़की 43 साल की एक्ट्रेस, बोली- गंदगी की दुकान...
काम्या पंजाबी ने हेटर्स को दिया जवाब
फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने पति शलभ दांग संग हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
शलभ दांग काम्या के दूसरे पति हैं. एक्ट्रेस के पहले पति बंटी नेगी थे, जिनके साथ काम्या ने 2003 में शादी रचाई थी.
लेकिन बंटी संग काम्या की शादी चल नहीं पाई. दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. दोनों की एक बेटी भी है.
बंटी संग तलाक के बाद काम्या की जिंदगी में शलभ दांग प्यार की बहार लेकर आए. दोनों ने साल 2020 में शादी की. दोनों एक साथ खुश हैं.
लेकिन काम्या को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अब एक बार फिर अक यूजर ने उनकी दूसरी शादी पर भद्दा कमेंट किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यूजर ने काम्या को टैग करके लिखा- इतिहास दोहराएगा, क्योंकि तुम अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लोगी.
यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन काम्या ने एक ट्वीट में हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
काम्या पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा- और कुछ कहना है आपको? अपनी गंदगी की दुकान कहीं और ले जाइए.
'आप लोगों को पता भी नहीं है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, लेकिन आप लोगों को हर तरफ गंदगी फैलानी है. सांस लो, पानी पियो और अपनी मां से कहो कि वो मैनर्स सिखाएं.'
काम्या पंजाबी 43 साल की हैं. वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें फैंस का काफी प्यार मिलता है.