sherlyn 1

किडनी फेल की वजह से नहीं बन सकती मां, शादी को तरसी एक्ट्रेस, बोली-पति अमीर हो...

AT SVG latest 1

1 DEC 2024

Credit: Instagram

sherlyn 8ITG 1732895769245

कामसूत्र 3डी फिल्म फेम एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा 37 साल की हो चुकी हैं लेकिन  अब वो शादी करना चाहती हैं. वो अपने बच्चे भी चाहती हैं. 

तकलीफ में शर्लिन 

sherlyn 5ITG 1732895764658

लेकिन उनकी इन खुशियों में एक बड़ी अड़चन है. दरअसल शर्लिन की किडनी में दिक्कत है. इस वजह से वो खुद कंसीव नहीं कर सकती हैं. 

sherlyn 6ITG 1732895766206

शर्लिन ने कहा- ये कोई नॉर्मल किडनी फेलियर नहीं है, ये SLE किडनी फेलियर है. SLE एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. आपने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के बारे में सुना होगा. ये उसी तरह का है

sherlyn 3ITG 1732895761589

शर्लिन ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें मां बनने का ट्राय करने से भी मना किया है वरना ये उनके और बेबी के लिए जानलेवा हो सकता है. 

sherlyn 4ITG 1732895763098

शर्लिन बोलीं- मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि इस कंडीशन को कंट्रोल में रखने के लिए मुझे जीवन भर दवा लेनी होगी. मैं दिन में तीन बार दवाईयां लेती हूं.

sherlyn 10

शर्लिन फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो शादी और बच्चे के लिए कितनी बेकरार हैं. वो अपनी लाइफ में एक पार्टनर चाहती हैं. 

sherlyn 7

शर्लिन ने कहा था कि मुझे पति चाहिए, लेकिन वो करोड़पति होना चाहिए. वो झूठा ना हो, और पत्नीव्रता हो. वो अच्छे दिल का हो, मेरे लिए प्लीज ऐसा शख्स ढूंढें. 

sherlyn 7ITG 1732895767741

शर्लिन ने कहा था कि वो पैदा ही मां बनने के लिए हुई हैं. जब भी वो बच्चे के लिए सोचती हैं अपने अंदर अलग ही खुशी महसूस करती हैं. 

sherlyn 2

शर्लिन कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं जिनमें टाइम पास, जवानी दीवानी: ए यूथफुल जॉयराइड, गेम, दिल बोले हड़िप्पा शामिल है.