कामासूत्र 3D की एक्ट्रेस आभा पॉल का बोल्ड अंदाज किसी से छिपा नहीं है.
आभा सोशल मीडिया स्टार हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें टेम्प्रेचर हाई करती हैं.
आभा के बेडरूम फोटोज, बिकिनी लुक्स, रिवीलिंग आउटफिट बज क्रिएट करते हैं.
आभा एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वे कई बोल्ड शोज में नजर आई हैं. उन्होंने सीरीज गंदी बात में भी काम किया है.
वे एरॉटिक ड्रामा मस्तराम में काम करने के जानी जाती हैं. इसमें उनके हुस्न का जलवा छाया रहा.
आभा XXX, लोलिता पी.जी. हाउस, नमकीन और हाय तौबा जैसी एरॉटिक सीरीज में दिखी हैं.
आभा अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी की वजह से पॉपुलर हैं. 2005 में उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू किया था.
आभा ऐप भी चलाती हैं, उनके 1 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं.