kamal haasan 3ITG 1743585363337

पहली पत्नी को एलिमनी देकर कंगाल हुआ था एक्टर? Ex वाइफ बोली- कीचड़ उछालने से...

AT SVG latest 1

3 Apr 2025

Credit: Instagram

kamal haasan 5ITG 1743585367417

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

जब Ex वाइफ ने कही ये बात

kamal haasan 15ITG 1743585386518

कमल हासन ने साल 1978 में फेमस डांसर वाणी गणपति से शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद 1988 में दोनों का तलाक हो गया था. 

kamal haasan 11ITG 1743585379349

तलाक के कुछ साल बाद 2015 में एक इंटरव्यू में कमल हासन ने दावा किया था कि उनकी एक्स वाइफ की वजह से वो कंगाल हो गए थे.

kamal haasan 25ITG 1743585407234

कमल हासन के दावे के बाद Deccan Chronicle संग इंटरव्यू में वाणी ने उन्हें जवाब देने के लिए तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी. वाणी ने कहा था- हमारे तलाक को कई साल हो चुके हैं.

kamal haasan 19ITG 1743585393695

मगर मैंने हमेशा किसी पर कीचड़ उछालने से परहेज किया है, क्योंकि यह बहुत ही निजी मामला था. लेकिन अब हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं.  वो ऑब्सेस्ड आदमी की तरह क्यों बिहेव कर रहे हैं?

kamal haasan 12ITG 1743585381917

वाणी ने कहा था कि वो खुद पर आरोप लगने के बाद तलाक पर बात करना चाहती हैं, ताकि लोगों को ये न लगे कि उनके पास जितना भी पैसा है वो उन्हें एलिमनी में मिला है. 

kamal haasan 6ITG 1743585369161

एलिमनी पर वाणी ने कहा था- हम जिस फ्लैट में साथ रहते थे, उसमें मौजूद यूज हो चुके एप्लायंस भी मुझे नहीं दिए गए थे. ऐसे आदमी से मैं क्या उम्मीद कर सकती हूं?

kamal haasan 1ITG 1743585411159

कमल हासन के एलिमनी देने के बाद कंगाल होने के दावों पर वाणी ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था- दुनिया की किस अदालत में किसी को कंगाल करने के लिए एलिमनी दिलवाई जाती है? जब मुझे इस बारे में पता चला था तो मैं पूरी तरह से हैरान थी.

kamal haasan 8ITG 1743585373751

मैंने शादी तोड़ी थी, इसलिए उनकी इगो को चोट पहुंची होगी, लेकिन तब से बहुत कुछ हो चुका है.

kamal haasan 2ITG 1743585412831

कमल हासन के बारे में वाणी ने ये भी कहा था- अगर वो किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते तो वो नहीं देते हैं. हालात के हिसाब से कैसे झूठी हंसी हंसनी है ये उन्हें बहुत अच्छे से पता है. 

kamal haasan 24ITG 1743585403557

बता दें कि वाणी से तलाक के बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका से शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. मगर ये शादी भी उनकी टूट चुकी है.