70 की उम्र में Kiss, 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक सीन! एक्टर के पीछे पड़े ट्रोल्स

18 MAY 2025

Credit: Instagram

एक्टर कमल हासन की द ठग लाइफ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन साथ ही वो ट्रोल भी हो गए.

कमल हुए ट्रोल

फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है, जो लंबे समय बाद कमल हासन संग काम कर रहे हैं. फिल्म में कमल के ऑपोजिट त्रिशा कृष्णन और अभिरामि हैं. 

ट्रेलर काफी एक्शन पैक्ड है लेकिन साथ ही इसमें एक-दो सेकेंड का ऐसा सीन है जिसे देख यूजर्स हैरान हैं. 

दरअसल, ट्रेलर में कमल हासन अभिरामी को लिप किस करते दिखे हैं, जो उनसे उम्र में 28 साल छोटी है. 

वहीं एक सीन तृषा कृष्णन के साथ भी है, जहां वो उनके बेहद करीब आकर बात करते दिख रहे हैं. 

यूजर्स को ये दोनों ही सीन नागवार गुजरे हैं, क्लिप्स को री-शेयर कर यूजर्स कमेंट कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. 

लिख रहे हैं कि 70 साल के कमल हासन को ये शोभा नहीं देता. दोनों ही एक्ट्रेसेस उनसे उम्र में काफी छोटी हैं.     

बता दें, द ठग लाइफ में कमल के साथ सिलमबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा और रवि मोहन भी हैं. फिल्म 5 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी.