kamal haasan 5ITG 1743585367417

'2 शादियां क्यों की?', सवाल पर करोड़पति एक्टर का जवाब- मैं दशरथ के रास्ते पर...

AT SVG latest 1

21 Apr 2025

Credit:  Instagram

kamal haasan 17ITG 1743585390475

कमल हासन एक जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने साउथ के साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. 

2 शादियों पर क्या बोले एक्टर?

kamal haasan 25ITG 1743585407234

मगर प्रोफेशनल लाइफ के साथ कमल हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. दरअसल, एक्टर ने दो शादियां की हैं. हालांकि, दोनों बार उनका तलाक हो गया है. 

kamal haasan 23ITG 1743585401833

अब एक बार फिर कमल हासन से उनकी दो शादियों पर सवाल किया गया. दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन इवेंट में एक्टर से शादियों को लेकर सवाल किया गया. 

kamal haasan 21ITG 1743585398452

इसके जवाब में कमल हासन ने एक दशक पहले एक जर्नलिस्ट संग हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया. 

kamal haasan 8ITG 1743585373751

एक्टर बोले- ये 10-15 साल पहले की बात है. वो (जिन्होंने सवाल पूछा था) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मुझसे सवाल किया था- आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से आते हैं तो आपने दो शादियां कैसे कर लीं?

kamal haasan 9ITG 1743585375526

कमल हासन बोले- मैंने इसपर जवाब दिया था- दो शादियों का अच्छे परिवार से होने का क्या लेना देना है?

kamal haasan 20ITG 1743585395383

फिर उन्होंने आगे कहा था- आप भगवान राम को पूजते हैं, तो आपको उन्हीं की तरह रहना चाहिए था.

kamal haasan 12ITG 1743585381917

कमल हासन बोले कि इसपर उन्होंने जवाब दिया था- मैं भगवान राम के रास्ते पर नहीं चलता हूं. शायद मैं उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूं.

kamal haasan 6ITG 1743585369161

कमल हासन की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी वाणी गणपति से की थी. 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.

kamal haasan 2ITG 1743585412831

एक्टर ने फिर सारिका से दूसरी शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं, श्रुति और अक्षरा हासन. फिर बाद में सारिका से भी तलाक हो गया था.