21 Apr 2025
Credit: Instagram
कमल हासन एक जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने साउथ के साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.
मगर प्रोफेशनल लाइफ के साथ कमल हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. दरअसल, एक्टर ने दो शादियां की हैं. हालांकि, दोनों बार उनका तलाक हो गया है.
अब एक बार फिर कमल हासन से उनकी दो शादियों पर सवाल किया गया. दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन इवेंट में एक्टर से शादियों को लेकर सवाल किया गया.
इसके जवाब में कमल हासन ने एक दशक पहले एक जर्नलिस्ट संग हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया.
एक्टर बोले- ये 10-15 साल पहले की बात है. वो (जिन्होंने सवाल पूछा था) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मुझसे सवाल किया था- आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से आते हैं तो आपने दो शादियां कैसे कर लीं?
कमल हासन बोले- मैंने इसपर जवाब दिया था- दो शादियों का अच्छे परिवार से होने का क्या लेना देना है?
फिर उन्होंने आगे कहा था- आप भगवान राम को पूजते हैं, तो आपको उन्हीं की तरह रहना चाहिए था.
कमल हासन बोले कि इसपर उन्होंने जवाब दिया था- मैं भगवान राम के रास्ते पर नहीं चलता हूं. शायद मैं उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूं.
कमल हासन की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी वाणी गणपति से की थी. 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.
एक्टर ने फिर सारिका से दूसरी शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं, श्रुति और अक्षरा हासन. फिर बाद में सारिका से भी तलाक हो गया था.