'कौन से नंबर का बॉयफ्रेंड है?', लोगों के तानों से दुखी एक्ट्रेस, टूटे रिश्तों पर बोली- मैं प्यार में फेल...

27 Apr 2025

Credit: Instagram

श्रुति हासन साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

मगर श्रुति हासन अपनी वर्क लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो हमेशा अपने रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात करती हैं. 

Credit: Credit name

फिल्मफेयर संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रुति हासन ने पास्ट रिलेशनशिप्स पर बात की. उन्होंने कहा कि EX बॉयफ्रेंड्स संग रिश्ता टूटने का उन्हें पछतावा नहीं है. 

Credit: Credit name

श्रुति ने ये भी बताया कि अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि अब उनका कौन से नंबर का बॉयफ्रेंड है?

Credit: Credit name

श्रुति से पूछा गया कि क्या वो अपनी जिंदगी में कुछ बदलना चाहती हैं? तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने फैसलों पर पछतावा नहीं है, लेकिन उन्हें उन लोगों को दुख पहुंचाने का मलाल है जो उनके लिए मायने रखते थे. 

Credit: Credit name

श्रुति ने माना कि उन्होंने गलतियां की हैं, लेकिन यह जिंदगी का हिस्सा है, और अब वह उन लोगों से माफी मांगने में समय बिताती हैं जिन्हें उन्होंने दुख पहुंचाया है. 

Credit: Credit name

श्रुति बोलीं-मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है. काश मैंने ऐसा न किया होता. बाकी किसी भी चीज का मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. बस कुछ लोग जो मेरे लिए बहुत कीमती थे, मैंने उन्हें गलती से चोट पहुंचाई और अब मैं उनसे माफी मांगने में अपना समय बिता सकती हूं. 

Credit: Credit name

डेटिंग लाइफ पर श्रुति बोलीं- हम सभी का एक खतरनाक एक्स होता है, उसके अलावा मैं बिना किसी पछतावे के उस चैप्टर को बंद कर देती हूं. 

Credit: Credit name

इसलिए जब लोग कहते हैं, ओह, यह कौन से नंबर का बॉयफ्रेंड है? आपके लिए नंबर हो सकता है. मगर मेरे लिए ये वो नंबर हैं, जब मैं अपने प्यार को पाने में फेल हुई हूं. मुझे थोड़ा बुरा लगता है. आखिर मैं इंसान हूं. 

Credit: Credit name

श्रुति हासन ने आगे कहा कि जब कोई रिश्ता खत्म होता है तो वो अपने पार्टनर को दोष नहीं देतीं, क्योंकि लोग अलग-अलग तरीके से बदलते हैं.

Credit: Credit name

एक्ट्रस ने कहा कि वो हमेशा अपने रिश्तों में वफादार और अच्छी रही हैं. ऐसे में अगर वो मूव ऑन करने का फैसला करती हैं तो उन्हें खुद को एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं पड़ती. 

Credit: Credit name