कमल हासन साउथ सिनेमा का एक ऐसा सितारा हैं, जो हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.
साउथ और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन कई भाषाओं में काम कर चुके हैं. लेकिन अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ वो हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.
कमल हासन के बर्थडे पर एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं...कमल हासन का नाम उनके फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है. उनके 5 महिलाओं संग रिश्ते में रहने की चर्चा रही है.
सबसे पहले कमल हासन के अफेयर की खबरें एक्ट्रेस श्रीविद्या संग सामने आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
लेकिन श्रीविद्या संग कमल हासन का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. ब्रेकअप के बाद एक्टर ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी कर ली थी. लेकिन उनकी शादी भी नहीं चली. फिर 10 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने रास्ते जुदा कर लिए.
पहली शादी टूटने के बाद कमल हासन का दिल एक्ट्रेस सारिका पर आ गया. दोनों ने शादी कर ली. सारिका से एक्टर की दो बेटियां हैं. श्रुति और अक्षरा हासन. लेकिन दूसरी पत्नी संग भी उनके रिश्तों में खटास आ गई और फिर दोनों ने तलाक ले लिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो 2 तलाक के बाद कमल हासन 22 साल छोटी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के प्यार में गिरफ्त हो गए. हालांकि, दोनों ने कभी रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया.
कमल हासन के बारे में ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी वो लिवइन रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
लेकिन कई रिलेशनशिप्स के बाद भी आज एक्टर सिंगल हैं. कमल हासन की लव लाइफ भले ही विवादों में रही हो, लेकिन फिल्मी पर्दे पर उन्होंने हमेशा राज किया है.