एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल में दूसरी शादी कर हर किसी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और फ्रेंड्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ट्रोल हुए केआरके
आशीष ने फैशन एंटरप्रेन्योर रुपाली बरुआ से ब्याह रचाया. कपल की साथ में तस्वीर वायरल हो रही है.
लेकिन खुशी के इस माहौल में कमाल राशिद खान यानी केआरके ने अलग सुर पकड़ लिए हैं. उन्हें एक्टर की शादी से मिर्ची लगी है.
KRK ने ट्विटर पर न्यूलीवेड कपल आशीष-रुपाली की फोटो शेयर की. कैप्शन में उन्हें बधाई देने के साथ शर्म करने का भी ताना मारा.
वे लिखते हैं- कुछ तो शर्म कर लेते भाईसाहब. केआरके की ये बात यूजर्स को हजम नहीं हुई. उन्होंने केआरके की जमकर क्लास लगाई.
यूजर्स ने केआरके से पूछा- तुम्हें क्यों जलन हो रही है? दूसरे ने लिखा- देशद्रोही बनाते वक्त तुम भी कुछ शर्म कर लेते.
शख्स लिखता है- तुमने देशद्रोही 2.0 बनाने का ऐलान किया है. तब शर्म नहीं आई थी? यूजर ने केआरके से पूछा- किस बात की शर्म और क्यों?
कमेंट सेक्शन में लोगों ने आशीष विद्यार्थी का सपोर्ट किया है. वहीं केआरके को खूब खरी खोटी सुनाई है. उम्मीद है केआरके को इससे थोड़ा सबक मिले.
बात करें आशीष विद्यार्थी की तो, उनकी पहली शादी राजोशी विद्यार्थी से हुई थी. उन दोनों का एक 23 साल का बेटा भी है.