डिलीवरी के बाद बिगड़ी हालत, प्राइवेट पार्ट में लगे टांके, एक्ट्रेस बोली- खुद को देख नहीं...

16 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कनमनी ने 2020 में बेटी Sappho को जन्म  दिया था, इसके बाद वो कई उतार चढ़ाव के दौर से गुजरीं. 

परेशान हुईं कल्कि

इसके बारे में कल्कि ने शहनाज ट्रेजरीवाला से बात की और बताया कि कोई उस दर्द के बारे में बात क्यों नहीं करता जो डिलीवरी के बाद सही में होता है. 

पोस्ट पार्टम, डिप्रेशन वेट गेन सब अपनी जगह लेकिन जिस बदलाव से हम गुजरते हैं, वो देखने लायक भी नहीं होता है. 

कल्कि बोलीं- जब मेरी बेटी पैदा हुई, तब मेरे वजाइना का हाल बेहद बुरा था. मतलब इतना खराब कि मैं खुद को देख भी नहीं पा रही थी. 

हां वो इतना मुश्किल था. और पता है जैसे जैसे आप नॉर्मल जिंदगी की ओर लौटते हो, वो बहुत दर्दनाक होता है. सेक्स नहीं कर पाते दर्द होता है.

डिलीवरी के बाद वो हिस्सा फट जाता है, टांके लगे होते हैं, लेकिन इस चीज के बारे में कोई बात नहीं करता. मतलब करना चाहिए ना. 

कल्कि ने जोर देकर कहा कि हर किसी को इस तरह ध्यान देना चाहिए कि एक बच्चा करने में औरत का क्या हाल होता है. उनका सोचो जो दो-तीन बच्चों की मां बनती हैं.

बता दें, कल्कि ने बिन शादी किए बेटी को जन्म दिया है, वो इजराइल के म्यूजिशियन Guy Hershberg के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. 

कल्कि की इससे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी हुई थी लेकिन कुछ ही वक्त में दोनों का डिवोर्स भी हो गया था.