एक्ट्रेस कल्कि केकलां अपने फिल्मी करियर से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
शादी से पहले मां बनने पर हुई ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ी है. कल्कि ने कहा कि शादी न करना उनका और उनके पार्टनर का फैसला था.
Mashable India को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा कि वो पहले से ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग शादी कर चुकी थीं. तलाक के बाद उनका दूसरा पार्टनर शादी में इंटरेस्टेड नहीं था.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं तलाकशुदा थी. मेरा पार्टनर शादी नहीं करना चाहता था. तो हमने शादी न करने का फैसला लिया, लेकिन हम लोग साथ में ही रह रहे थे.
बता दें कि कल्कि और उनके पार्टनर Guy Hershberg ने 2020 में बेटी का वेलकम किया था. उस वक्त उनकी शादी नहीं हुई थी.
कल्कि और उनके पार्टनर के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों की मुलाकात इजराइल में हुई थी.
कल्कि के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.
कल्कि इससे पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक थी डायन,ये जवानी है दीवानी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.