डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सगाई कर ली है. आलिया की इंगेजमेंट सेरेमनी 3 अगस्त को मुंबई में हुई थी.
सगाई में आलिया कश्यप बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके साथ मंगेतर शेन ग्रेगोइर का अंदाज भी देखने लायक था. मैचिंग आउट्फिट में कपल काफी क्यूट लगा.
आलिया और शेन की सगाई में बॉलीवुड के कई स्टार्स और स्टार किड्स ने शिरकत की थी. इसमें अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि केकलां भी शामिल हैं.
सगाई में कल्कि केकलां अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के साथ पहुंची थीं. पेस्टल ब्लू साड़ी में कल्कि काफी अच्छी लग रही थीं.
कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी बेटी Sappho भी थीं. कल्कि की बेटी ने फ्लोरल फ्रॉक पहनी हुई थी. मां की गोद में बच्ची का क्यूट अंदाज देखा गया.
कल्कि केकलां ने अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. दोनों को फिल्म 'देव डी' के सेट पर प्यार हुआ था. हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.
कल्कि और अनुराग आज अच्छे दोस्त हैं. कल्कि अपने बॉयफ्रेंड और बेटी संग खुश हैं. आलिया कश्यप की बात करें तो वो अनुराग और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.