बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां अपनी फिल्म 'गोल्डफिश' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को कल्कि के एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप भी प्रेजेंट कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बारे में बात की है.
अनुराग संग अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कल्कि केकलां ने बताया कि तलाक के बाद का समय उनके लिए काफी मुश्किल था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते सुधर गए.
इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, 'समय लगता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि तलाक के कुछ सालों बाद हम उस तरह के दोस्त नहीं बन पाए थे जैसे हम आज हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें अलग बिताए उस समय की जरूरत थी कि जब आपको दूसरे इंसान की रिलेशनशिप और दूसरी चीजों के बारे में पता चलता है तो दर्द होता है.'
कल्कि ने ये भी कहा, 'जाहिर है कि हमने वो टाइम लिया है. मैंने बहुत थेरेपी ली है और अब सात-आठ साल हो गए हैं. अब बहुत लंबा समय बीत चुका है तो अब सब ठीक है. बढ़िया है और दोसत के तौर पर हमारी अच्छी पटती है.'
कल्कि और अनुराग साथ काम करते हुए एक दूसरे एक प्यार में पड़े थे. उन्होंने 2011 में शादी की थी. फिर 2015 में उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद ही दोनों ने सेक्रेड गेम्स में काम किया था.
अनुराग से तलाक के बाद कल्कि केकलां, Guy Hershberg को डेट कर रही हैं. साल 2020 में कपल की बेटी Sappho का जन्म हुआ था.