एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखीं झुर्रियां, मिली फिलर्स लेने की सलाह, कमेंट सुन चिढ़ी लेकिन...

25 MARCH

Credit: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री में ब्यूटी के पैरामीटर्स को मैच करने के लिए कई एक्ट्रेसेज को स्ट्रगल करना पड़ा है. कुछ ने प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लिया है.

कल्कि का खुलासा

कल्कि केकलां ने एक पॉडकास्ट में बताया इंडस्ट्री में खुद को मेंटेन रखने का काफी प्रेशर होता है. उनके चेहरे पर झुर्रियां साफ देखने को मिलती है.

लेकिन इन्हें छिपाने के लिए वो कुछ नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने एक किस्सा शेयर किया, जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिलर्स कराने की सलाह दी थी.

बीबीबी वर्ल्ड संग बातचीत में कल्कि ने कहा- एक बार प्रोड्यूसर मुझसे अपनी एक्स के बारे में बात कर रहा था. जो कि फेमस एक्ट्रेस थी.

''उसने सलाह दी कि मुझे अपनी लाफ्टर लाइन्स के लिए थोड़ा फिलर लेना चाहिए.  ये सुनकर मैं उसे कांटे (fork) से मारना चाहती थी. हम लंच कर रहे थे.''

''लेकिन मैंने खुद को रोका और हंसते हुए कहा, शायद मुझे इतना हंसना और मुस्कुराना बंद कर देना चाहिए. ऐसे कमेंट को मैंने हल्के में ह्यूमर के साथ लिया.''

कल्कि के मुताबिक जब ये वाकया हुआ था वो 30s में थीं. इसलिए इसका उनपर इतना असर नहीं हुआ. अगर 20 की उम्र में वो ये सलाह सुनती तो प्रेशर फील करतीं.

कल्कि ने कहा- कम उम्र में ही अपने चेहरे को बदलने का दबाव महसूस करने लगतीं.  आज उम्र के साथ मेरे चेहरे पर रिंकल्स हैं. मैं उनके साथ सहज हूं.

वर्कफ्रंट पर, कल्कि को आखिरी बार फिल्म Nesippaya में देखा गया था. इससे पहले वो फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं.