21 JULY 2025
Photo: Instagram @kalkikanmani
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपने काम से अपनी पहचान बनाई है, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी.
Photo: Instagram @kalkikanmani
एक्ट्रेस को उनके लुक्स के लिए काफी यातनाएं झेलनी पड़ीं. उन्हें अक्सर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स जैसे बोटॉक्स, दांतों को ठीक कराने जैसी सलाह दी जाती थी. एक बार उनका कॉन्फिडेंस सही में टूट गया था.
Photo: Instagram @kalkikanmani
जूम से बातचीत में कल्की ने कास्टिंग डायरेक्टर्स के नजरिए पर बात की और कहा कि- मुझे याद है किसी ने मुझसे कहा कि मैं अपने बाल काले कर लूं और एक आइटम सॉन्ग कर दूं.
Photo: Instagram @kalkikanmani
मेरी सूरत, मेरे दांतों को लेकर भी कमेंट्स होते थे. कुछ समय बाद, एक प्रोड्यूसर ने मुझे बोटॉक्स के बारे में सुझाव दिया और कहा कि चेहरे पर थोड़ा फिलर लगवा लो.
Photo: Instagram @kalkikanmani
ताकि हंसने पर जो लकीरें पड़ती हैं, वो कम दिखें. उसने ये बात बड़े ही कैजुअल तरीके से कह दी थी, पर ऐसा नहीं था कि अगर आप ये न करवाओ तो रोल नहीं मिलेगा.
Photo: Instagram @kalkikanmani
लेकिन दिक्कत ये थी कि आप ये भी नहीं कह सकते कि 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये सुझाव देने की?'. आपको ऐसी बातें सुनकर आगे बढ़ जाना होता है, जैसे 'ठीक है, मैं उतना हंसूंगी नहीं'.
Photo: Instagram @kalkikanmani
कल्कि ने आगे कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि अपने करियर की शुरुआत में आइने में जब खुद को देखती थी, तो खुद को बदसूरत महसूस करती थी.
Photo: Instagram @kalkikanmani
मैं जानती हूं, मैं बदसूरत नहीं थी. अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है, उस दौर में मैं अपने सबसे सुंदर रूप में थी. मैं इतनी अच्छी दिख रही थी, तो फिर इसे एन्जॉय क्यों नहीं किया?
Photo: Instagram @kalkikanmani
कल्कि ने बताया कि इसकी वजह ये थी कि दूसरे लोग उनकी सूरत, खासकर दांतों, पर कमेंट्स करते थे, कभी-कभी ये भी कह दिया जाता था कि वो एक्टर कैसे बन सकती हैं.
Photo: Instagram @kalkikanmani