काम के बदले हुई डिमांड, 2 बार हैरेस की गई एक्ट्रेस, दिलों-दिमाग पर पड़ा गहरा असर

21 JULY 2025

Photo: Instagram @kalkikanmani

एक्ट्रेस कल्की कोचलिन दो बार हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में इसका खुलासा किया और बताया कि उनके दिलों-दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ा था. 

कल्कि से हुई डिमांड

Photo: Instagram @kalkikanmani

कल्कि ने भी दो ऐसी घटनाओं का जिक्र किया, एक तब जब वो सिर्फ एक स्टूडेंट थीं, वहीं दूसरी बार जब वो बॉलीवुड में कदम रख चुकी थीं. 

Photo: Instagram @kalkikanmani

कल्की बताती हैं कि पहली बार वो एक्ट्रेस भी नहीं थीं, बल्कि लंदन में पढ़ाई कर रही थीं. वो कान्स में नोकिया फोन के प्रमोशन के लिए पब्लिसिटी गर्ल की तरह काम कर रही थीं. 

Photo: Instagram @kalkikanmani

वहां एक भारतीय प्रोड्यूसर से उनकी मुलाकात हुई, जो उनकी मां के जान-पहचान वाले भी थे. कल्की उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गईं. फिर प्रोड्यूसर ने उन्हें डिनर पर चलने के लिए इनवाइट किया. 

Photo: Instagram @kalkikanmani

जब कल्की ने उनसे काम के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अगर कल्की उनके साथ वक्त बिताएगी, तभी उन्हें कोई काम मिल सकता है.

Photo: Instagram @kalkikanmani

कल्कि दूसरी बार हैरेसमेंट का शिकार तब हुईं, जब वो एक फिल्म के ऑडिशन के लिए गईं. वहां एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि आप फिल्म करना चाहती हैं?

Photo: Instagram @kalkikanmani

ये बहुत अच्छा है, लेकिन इसके लिए मुझे आपको बेहतर तरीके से जानना होगा, क्योंकि ये एक बड़ी फिल्म है. दरअसल, उनका मतलब भी यही था कि वे डिनर पर चलना चाहते हैं. 

Photo: Instagram @kalkikanmani

कल्की ने फिर से साफ मना कर दिया, क्योंकि उनके लिए ये सिचुएशन सहज नहीं थी. उन्होंने कहा, 'माफ करें, मैं नहीं चाहती कि आपका या मेरा वक्त बर्बाद हो.'

Photo: Instagram @kalkikanmani