19 सितंबर 1980 में वजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में जन्मीं मेघना नायडू एक्टिंग में कमबैक के लिए तैयार हैं. हालांकि, पिछले 7 सालों से यह पर्दे से गायब थीं.
कहां थीं मेघना नायडू?
मेघना को 'कलियों का चमन' सॉन्ग से पॉपुलैरिटी मिली थी. एक्ट्रेस रातोरात स्टार बन गई थीं. इस गाने ने इतनी धूम मचा दी थी कि हर पार्टी और फंक्शन में मेघना का यह सॉन्ग बजता था.
साल 2016 में एक्ट्रेस ने विदेशी बॉयफ्रेंड पुर्तगाली टेनिस प्लेयर Luis Miguel Reis से शादी रचा ली थी और वह इंडिया छोड़कर यूएस शिफ्ट हो गई थीं.
पर अब मेघना घर वापसी कर रही हैं. इसी साल नवंबर के महीने में वह इंडिया लौट आएंगी. पति भी उनके साथ आएंगे.
दरअसल, मेघना इंडिया आकर खुद का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. गोवा में वह अपने सपनों का आशियाना बनाएंगी. पति भी इस बिजनेस में एक्ट्रेस का हाथ बंटाएंगे.
वहीं, मेघना क्योंकि इंडिया लौट रही हैं. ऐसे में वह एक्टिंग की फील्ड में भी कमबैक करना चाहती हैं. इसी के साथ वह कुछ स्टेज शोज भी करेंगी.
मेघना ने कमबैक पर कहा- शादी के बाद मैंने भले ही एक्टिंग करनी बंद कर दी हो, पर मेरे अंदर से एक्टिंग कभी खत्म नहीं हुई.
"स्टेज पर एक्टिंग करना मेरा हमेशा से ही पहला प्यार रहा है. बिजनेस के साथ मैं एक्टिंग भी करूंगी. दोनों साथ-साथ चलेंगे."
"मेरे लिए एक्टिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे रियल वर्ल्ड से बचाकर एक अलग ही खुशी देती है. इसे मैं कभी नहीं छोड़ सकती हूं."