फोटोज क्रेडिट: इंस्टाग्राम 15 Feb, 2023

खूबसूरत एक्ट्रेस का बिगड़ा हुलिया, देखकर हैरान हुए फैंस

नीरू बाजवा ने शेयर किया वीडियो

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी फिल्म Kali Jotta को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नीरू बाजवा और सतिंदर सरताज स्टारर फिल्म Kali Jotta ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है.

फिल्म रिलीज के बाद  नीरू बाजवा इंस्टाग्राम पर फैंस संग अपने किरदार की झलक शेयर कर रही हैं. 

वहीं अब एक्ट्रेस नं सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपने किरदार में डूबा देखा जा सकता है. 


वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का हुलिया बिगड़ा नजर आ रहा है. बिखरे बाल, चेहरे पर झुर्रियां एक्ट्रेस के दर्द को बखूबी बयां कर रही हैं.


नीरू बाजवा का ये ट्रांसफॉर्मेशन Kali Jotta फिल्म के लिए था, जिसे देख कर उनके फैंस हैरान नजर आ रहे हैं.


वीडियो देख कर पहली नजर में एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल है. 

नीरू बाजवा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. इसके बाद उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा. 

 42 साल की नीरू बाजवा रियल लाइफ में तीन बच्चों की मां हैं. इसलिए दुनिया एक्टिंग के साथ-साथ उनकी फिटनेस की भी कायल है.