काजोल का अंदाज सबसे अलग है. भले ही एक्ट्रेस 48 की हो गई हैं लेकिन उनके लुक्स आज भी किसी भी एक्ट्रेस को मात दे सकते हैं.
हाल ही में काजोल नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में पहुंची थीं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जहां वो अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की आउटफिट में नजर आ रही हैं.
काजोल ने जैकेट स्टाइल अनारकली गाउन पहना था, जिसपर आइवरी और सिल्वर टोन की हैवी चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी की हुई थी.
काजोल के इस प्लंजिंग नेकलाइन वाले आउटफिट का लॉन्ग ट्रेल इसे रॉयल लुक दे रहा था. गाउन पर पट्टी वाली एम्ब्रॉयडरी और आईलेट बटन्स अटैच किए गए थे.
काजोल ने लुक को कम्प्लीट करने के लिए लो बन बनाया हुआ था, जिसपर मोती लपेटे हुए थे. वहीं गले में चोकर पहना था, और न्यूड मेकअप किया था.
काजोल ने इन फोटोज को पोस्ट कर सबको एक चुनौती तक दे डाली है. एक्ट्रेस ने लिखा- ये मेरा आत्मविश्वास है. आप कैसे फील करते हैं!
साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा- आत्मविश्वास सिर्फ दिमाग में नहीं होता. ये तब भी दिखता है जब आप अपने चेहरे को थोड़ा ऊपर कर के चलते हो. ये आंखों में बगावत की तरह दिखता है.
''ये ऐसा है जैसे आप हर किसी को 'मैं तुम्हे चैलेंज करती हूं' कह रहे हो. जब आप स्माइल करो और फील करो कि मैं जानती हूं मैं सुंदर हूं.''
इस इवेंट से काजोल और न्यासा की फोटोज भी खूब वायरल हुई हैं. लोगों ने मां-बेटी की जोड़ी को खूब पसंद किया है.