काजोल ने साड़ी संग पहनी चप्पल, फैंस हुए इम्प्रेस
एक्ट्रेस काजोल के चुलुबले अंदाज का हर कोई कायल है.
फोटो सोर्स: योगेन शाहकाजोल लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची, जहां वो येलो सिल्क साड़ी में नजर आईं.
फोटो सोर्स: योगेन शाहकाजोल ने पूरा ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. साड़ी के साथ माथे पर बिंदी, बालों में गजरा लगाया हुआ था.
फोटो सोर्स: योगेन शाहहरी चूड़ियों और सिल्क साड़ी के साथ काजोल ने पैरों में चप्पल पहनी हुई थी.
फोटो सोर्स: योगेन शाहफैंस को काजोल का ये निराला अंदाज बेहद पसंद आया. कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाहहर कोई काजोल के डाउन-टू-अर्थ नेचर का दीवाना हो रहा है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम पर काजोल ने अठखेलियां करती फोटोज भी पोस्ट की हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकाजोल ने कैप्शन लिखा- 'गणपति बप्पा के पागलपन में, चलो सब स्माइल दो.'
फोटो सोर्स: योगेन शाहपोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं- 'आप कितनी सुंदर और नैचुरल हो.'
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम