11 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

बिना मेकअप के दिखीं काजोल, सिम्पल लुक पर फिदा फैन्स, बोले- 48 में ग्रेस बरकरार है

बिना मेकअप के दिखीं काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के क्या कहने, जब भी पब्लिक में स्पॉट होती हैं, इनपर हेडलाइन्स बन जाती हैं.

हाल ही में काजोल अपनी दोस्त के साथ एक रेस्त्रा में स्पॉट हुईं. जब रेस्त्रां से एक्ट्रेस बाहर निकल रही थीं तो एक गाड़ी ने काफी तेज हॉर्न बजाया.

हॉर्न की आवाज इतनी तेज थी कि काजोल ने तुरंत अपने कानों पर हाथ रख लिया. 

बेज कलर के चिकनकारी सूट में काजोल बिना मेकअप के इस दौरान नजर आईं. 

फैन्स काजोल के सिम्पल लुक पर फिदा हो रहे हैं. लगातार कॉमेंट्स कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

काजोल के लिए एक फैन ने लिखा, "इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं, फिर भी बिना मेकअप के सिम्पल लुक में पब्लिक में नजर आईं."

एक और फैन ने लिखा, "काजोल की उम्र 48 है, पर इनका ग्रेस आजतक बरकरार है."

काजोल को इस दौरान पैपराजी को पोज देते भी देखा गया, पर एक्ट्रेस थोड़ी जल्द में नजर आईं.

बता दें कि काजोल को कुछ दिनों पहले अंबानी पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आई थीं.