काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. इस शो के लिए एक्ट्रेस ने सालों पुरानी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी.
स्क्रीन पर काजोल ने अपने दोनों को-स्टार्स संग लिपलॉक सीन दिए. एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज ने कईयों को हैरान किया तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.
लिपलॉक करने पर काजोल की यूजर्स ने खूब आलोचना भी की. उन्हें लगता है एक्ट्रेस को इस उम्र में ऐसा कंटेंट देने की जरूरत नहीं थी.
अभी तक काजोल ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन लगता है अब काजोल के सब्र का बांध टूट गया है.
काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जो उनकी तरफ से हेटर्स को जवाब माना जा रहा है. जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्या लिखा.
एक्ट्रेस ने लिखा- इंटरनेट पर लोगों को पंच मारने की क्षमता पाना चाहती हूं. #manifestationmonday #starttheweekright
अब काजोल ने ऐसा क्यों लिखा, इसकी वजह सामने नहीं आई है. लोगों को मानना है काजोल ने हेटर्स के लिए ऐसा कहा है. अब काजोल ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है.
सीरीज द ट्रायल में काजोल के साथ अली खान और जिशु सेन गुप्ता दिखे थे. कोर्ट रूम ड्रामा में सबने शानदार काम किया.
काजोल सीरीज में वकील के रोल में दिखीं. सीरीज के सेकंड पार्ट के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.