30 मार्च 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम

'भोला' की स्क्रीनिंग पर कैजुअल लुक में पहुंचीं काजोल, देखकर यूजर्स बोले- क्या कपड़े हैं ये

ट्रोल हुईं काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर काजोल अपने अलग-अलग लुक्स को शेयर करती हैं. हालांकि कभी-कभी उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.

हालांकि अब अपने नए लुक के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बुधवार शाम, काजोल अपने पति अजय देवगन की फिल्म 'भोला' देखने पहुंची थीं.

इस मौके पर काजोल ने ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी. साथ ही उन्होंने सफेद ब्लेजर कैरी किया. उनके ये लुक यूजर्स को खास पसंद नहीं आया.

उल्टा यूजर्स ने एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेन्स पर सवाल उठा दिए हैं. उनका कहना है कि आखिर ये कैसा ड्रेस है जो काजोल ने पहना है.

कई ने उनकी चाल को बुरा बताया. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि कैमरा के सामने आती ही काजोल एटीट्यूड दिखाने लगी हैं.

फिल्म 'भोला' की स्क्रीनिंग की बात करें तो यहां काजोल संग उनके बेटे युग भी नजर आए. फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में वो काफी अच्छे लग रहे थे.

हालांकि पैपराजी के कैमरा से युग काफी परेशान होते दिखे. काजोल अपने बेटे को संभालती नजर आईं.

अजय देवगन की मां वीणा देवगन भी 'भोला' फिल्म को देखने पहुंची थीं. थिएटर से बाहर आते हुए उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी.

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू ने काम किया है.