kajol 3

शादी-बच्चों के लिए लिया ब्रेक, कैसे टॉप एक्ट्रेस बनीं काजोल? बोलीं- मेरी मां और नानी ने...

AT SVG latest 1

22 OCT 2024

Credit: Instagram

image

काजोल बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी शर्तों पर काम किया है. उन्होंने करियर में कई बार ब्रेक लिया बावजूद इसके वो टॉप एक्ट्रेस कहलाईं. 

काजोल ने बनाई अलग पहचान

image

काजोल ने अपने आनी वाली फिल्म दो पत्ती के प्रमोशनल इवेंट पर अपनी फिल्मोग्राफी और लेगेसी पर बात की. एक्ट्रेस ने खुद को महा-आलसी बताया.

kajol 2

काजोल ने कहा- अगर आप मेरी फिल्मोग्राफी देखें, तो मैं शायद सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेसेज में हूं. मेरी मा तनूजा, नानी शोभना समर्थ ने हमेशा मुझे सिखाया है...

kajol 5

कि काम आपकी लाइफ का पार्ट है, आपकी जिंदगी नहीं है. मैंने कई ब्रेक्स लिए. मैं शादी करना चाहती थी, बच्चे किए. 

kajol 1

शुक्रगुजार हूं कि आज भी काम कर रही हूं और इंडस्ट्री के लिए मायने रखती हूं. थैंकफुल हूं कि लोगों का टेस्ट इतना अच्छा है. 

image

काजोल ने आगे कहा- ये लेगेसी की बात नहीं है. ये हर औरत का काम है. नर्गिस, शर्मिला की भी कोई लेगेसी नहीं थी. मैं अपने परिवार की वजह से आज इस मुकाम पर नहीं हूं. 

image

ये हर उस औरत की लेगेसी है जो काम करती है. हर महिला का अधिकार है तय करना कि उसे कब ब्रेक लेना है, कब कमबैक करना है.  

kajol 6

काजोल ने साल 1999 में अजय देवगन से शादी की थी, जब वो अपने करियर के पीक पर थीं. एक्ट्रेस 2003 में बेटी निसा और 2010 में बेटे युग की मां बनीं. 

image

वर्कफ्रंट पर काजोल की दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाली है. ये एक्ट्रेस कृति सेनन की होम प्रोडक्शन फिल्म है.