काजोल-तनीषा ने मां को गिफ्ट किया आलीशान बंगला, इमोशनल हुईं तनूजा
काजोल और तनीषा ने मां तनुजा को बिग सरप्राइज दे डाला है.
बेटियों ने मां के लिए एक आलीशान बंगला रेनोवेट करवाया, जिसमें 8 महीने का वक्त लगा.
बेटियों के इस सरप्राइज को देख तनुजा इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने माथा टेककर अंदर कदम रखा.
ये वीडियो तनीषा मुखर्जी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया, जहां तीनों मां-बेटी बेहद खुश नजर आ रही हैं.
तनीषा ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने 8 महीने तक मां को इस घर में झांकने भी नहीं दिया था.
काजोल-तनीषा ने ये बंगला मां के लिए लोनावला के पॉश एरिया में लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
घर के बाहर मेन गेट पर पहुंच कर तीनो अपनी चप्पलें उतार कर अंदर आती हैं.
घर के अंदर की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. सभी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में सभी फैन्स तीनों को बधाई दे रहे हैं, और हमेशा हंसते रहने की दुआ कर रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram