'आज प्यार की जरूरत कुछ और...', लव से लस्ट में बदलती कहानियों पर बोलीं काजोल 

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल जल्द ही लस्ट स्टोरीज के एक सेगमेंट में नजर आने वाली हैं. ये एक वुमन प्लेजर पर बेस्ड कहानी है, जिसपर एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी. 

वुमन प्लेजर पर काजोल की राय

काजोल ने कहा- ये हमारी पढ़ाई, जिदंगी का हिस्सा है. लेकिन हम इससे खुद को बांध लेते हैं. लेकिन अंत में ये हमारी लाइफ का वो पार्ट है, जिसके बिना हम नहीं रह सकते हैं. 

'मुझे लगता है, इसे उतना ही नॉर्मल रखना चाहिए जितना कि हम खाना और पीना रखते हैं. ये सही मायने में वो सवाल है जिसे हमें रेगुलर उठाना चाहिए, बजाए हम उसे बंद करें.' 

'प्लेजर के बारे में बात ना करना, उत्सुकता और बढ़ाना है. आप इसपर और ध्यान खींच रहे हैं.' काजोल ने इसी के साथ सिनेमा में लस्ट को दिखाने पर बात की. 

काजोल ने बताया कि कैसे पहले दो फूलों को मिलते हुए दिखा जाता था, और फिर महिला को प्रेग्नेंट दिखाया जाता था. पहले सिनेमा में प्यार की यही परिभाषा थी. 

एक्ट्रेस बोलीं- जहां सच्चे प्यार की कहानी का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि आज कोई इस पर विश्वास भी करता है. आज के प्यार की जरूरत कुछ और है. 

'आज की डेट में कोई भी किसी के लिए मरना नहीं चाहता है. अब सच्चे प्यार जैसी कोई चीज नहीं है, इस दुनिया में. अब तो ऐसा है, अगर आप नहीं तो कोई और मिल जाएगा.'

'लोग आजकल कई सारे सोलमेट्स पर विश्वास करते हैं. और इसलिए आज तक हमने जो भी लव स्टोरीज बनाई हैं, वो सब बहुत अलग तरह से बनाई गई हैं.' 

'वो सब ज्यादातर दोस्ती, मॉडर्न रिश्तों, और समाज पर बेस्ड है.' काजोल के साथ लस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और नीना गुप्ता भी हैं.