26 June 2025
Credit: Instagram
काजोल ने फिल्म मां के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और मदरहुड पर बात की है. उन्होंने पेरेंट्स के सेपरेशन पर भी रिएक्ट किया.
एक्ट्रेस की मां तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी संग शादी की थी. उनके दो बच्चे हुए, काजोल और तनीषा. लेकिन कुछ सालों बाद वो अलग हो गए थे.
नयनदीप रक्षित संग बातचीत में काजोल ने बताया कि उनके पेरेंट्स बच्चों की खातिर हमेशा साथ आए. अपने सेपरेशन का असर उनपर नहीं पड़ने दिया था.
वो कहती हैं- उन्होंने साथ में हमारे लिए फैसले लिए थे. वो मैच्योर एडल्ट थे. उन्होंने अपने बच्चों के लिए काफी सही चीजें कीं.
मैंने कई दफा उनसे सवाल किए थे. लेकिन मैं चीजों को समझ गई थी. आज मैं समझ सकती हूं कि उन्होंने कितनी बहादुरी के साथ फैसले लिए थे.
उन्होंने अपने लिए ही फैसले नहीं लिए, बल्कि बच्चों की खुशी के बारे में भी सोचा. मां ने बड़ी हिम्मत और सेल्फ कंट्रोल दिखाया था. ताकि रिश्ते कड़वे ना हो.
एक मां सोचती है अगर ये चीज बच्चे के लिए ठीक है तो मैं खुद को कंट्रोल कर लूंगी, मैं संभाल लूंगी.
काजोल के पिता सालों पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 2008 में उनका निधन हुआ था. काजोल अपनी मां के काफी करीब हैं.