बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जिंदगी का सबसे कठिन इम्तिहान दे रही हैं.
काजोल ने छोड़ा सोशल मीडिया
शुक्रवार को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की. इसमें लिखा है, 'जिंदगी के सबसे मुश्किल इम्तिहान का सामना कर रही हूं.'
फोटो के कैप्शन में काजोल ने लिखा, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं.' इसी के साथ उन्होंने अपने अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
काजोल का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. सभी उन्हें ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'उम्मीद कर रही हूं सब ठीक होगा. अपना समय लीजिए. आई लव यू.' दूसरे ने लिखा, 'आपको मिस करेंगे.'
वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कयास लगा रहे हैं कि काजोल अपने नए शो के प्रमोशन के लिए ऐसा कर रही हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'प्रमोशन का चक्कर बाबू भैया.' एक और ने लिखा, 'ये द गुड वाइफ के लिए हो रहा है क्या?'
अब ये प्रमोशन के लिए हो या असल जिंदगी की मुश्किल हो, हम उम्मीद करते हैं कि काजोल की लाइफ में जल्द सबकुछ ठीक हो जाए.
'द गुड वाइफ' की बात करें तो ये एक वेब सीरीज है, जिसमें काजोल संग फ्लोरा सैनी, शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत काम कर रही हैं. ये एक थ्रिलर शो होगा.