TV Upcoming Twist: अक्षरा को मिला काजोल का साथ, छुटकी संभालेगी पांड्या स्टोर 

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर हफ्ते टेलीविजन सीरियल्स की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है, जिसकी अपडेट हम टाइम से आप तक पहुंचाते भी हैं. इस हफ्ते भी आपके फेवरेट शोज का अपडेट लेकर आ गए हैं. 

बदलने वाली है इन शोज की कहानी 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा बेटे अबीर की कस्टडी के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही है. पर वकील उसे तारीख पर तारीख दे रहे हैं. 

इस दौरान अक्षरा की मुलाकात नैनिका सेनगुप्ता (काजोल) से होती है, जिससे वो अपनी परेशानी शेयर करती है. आने वाले वक्त में नैनिका, अक्षरा की परेशानियों को हल करती दिखेगी. 

'पांड्या स्टोर' की कहानी में लीप आ चुका है. नई स्टार कास्ट के साथ शो आगे बढ़ रहा है. अब छुटकी ने 'पांड्या स्टोर' की कमान संभाल ली है. छुटकी अपनी दादी को यकीन दिलाएगी कि वो सब ठीक कर देगी.

अनुपमा की जिंदगी में जरा सी खुशियां आती हैं कि लोगों की नजर लग जाती है. अब आने वाले समय में गुरु मां ही अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करेगी. 

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में राम और प्रिया की लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा होता है. तभी राम को पता चलता है कि घर से उसकी मां शालिनी गायब है. 

मां को घर में ना पाकर राम परेशान हो जाता है और पूरे घर में हंगामा हो जाता है. अब शालिनी कहां गई है और राम अपनी मां को घर कैसा लाएगा. ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. 

'उड़ारियां' शो में नेहमत को पता चल गया है कि आलिया उसकी और एकम की बेटी है. आलिया का सच जानने के बाद वो अपनी बेटी को पाने की कोशिश करेगी. 

इस बीच हरलीन भी अपनी साजिशें चलेगी और आने वाले दिनों में शो में उसकी मौत दिखाई जा सकती है.