10 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को जल्द फिल्म 'मां' में देखा जाने वाला है. इस मिस्ट्री-हॉरर मूवी में काजोल का किरदार अपनी बेटी को बचाता नजर आएगा.
फिल्म 'मां' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. अब इसका पहला गाना 'हमनवा' भी रिलीज हो चुका है. वहीं काजोल भी पिक्चर के प्रमोशन के लिए निकल गई हैं.
'मां' के गाने में काजोल के किरदार का अपनी बेटी संग बढ़िया बॉन्ड देखा जा सकता है. दोनों की मस्ती काफी प्यारी है. फिल्म के ट्रेलर से साफ था कि इस मूवी में काजोल दमदार काम करती दिखेंगी.
मुंबई में काजोल ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उन्हें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली येलो कलर की साड़ी पहने देखा गया.
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना था. साड़ी के साथ काजोल ने मिनीमल ज्वेलरी पहनी थी. उन्होंने कानों में क्यूट इयररिंग्स पहने थे और हाथ में अंगूठी थी.
एक्ट्रेस ने अपने बालों को मेसी बन में बांधा था. काजोल का ये पूरा लुक काफी प्यारा लग रहा था. ऐसे में फैंस उन्हें देख दिल हार बैठे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने काजोल को 'लाजवाब' बता दिया है. तो वहीं कुछ का कहना है कि येलो और काजोल 'डेडली कॉम्बिनेशन' है. फिल्म 'मां' की बात करें तो ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.