बॉलीवुड डीवा काजोल इन दिनों अपने अपकमिंग वेब शो 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'दि ट्रायल' को लेकर सुर्खियों में हैं. काजोल के पास आज शोहरत-दौलत सब है, लेकिन फिर भी दो चीजों की कमी है.
काजोल के पास नहीं हैं ये दो चीजें
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में काजोल ने 'लस्ट स्टोरीज 2' पर बात करते हुए 'ये दिल्लगी' से जुड़ा पुराना किस्सा शेयर किया है.
काजोल बताती हैं, 'ये दिल्लगी' के 'होठों पे बस तेरा नाम है' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान उन्हें कोरियोग्राफर सरोज खान से काफी डांट पड़ी थी. इस गाने में उन्हें आम लड़की की तरह शरमाना था.
पर काजोल गाने की शूटिंग के दौरान लगातार हंस रही थीं. जिस पर सरोज खान को गुस्सा आया और उन्होंने काजोल को सबके सामने डांट लगा दी.
एक्ट्रेस कहती हैं, दो चीजें जो मेरे पास नहीं है - सेक्सी और शर्म. काजोल ने कहा, 'जब कोई मुझसे कहता है कि शरमाना है, तो मैं उनसे पूछती हूं कि ये क्या होता है.'
'इसके बाद वो मुझे बताते हैं कि कैसे शरमाना है, फिर मैं कहती हूं कि अच्छा आंखें नीचे करनी है. ठीक है और फिर मैं वैसे कर लेती हूं.'
एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि 'होठों पे बस तेरा नाम है' की शूटिंग के दौरान सरोज खान इतना गुस्सा हो गई थीं कि उन्हें थप्पड़ लगाना चाहती थीं. ये भी कहा कि 'तुम सब बदतमीज बच्चे हो.'
काजोल ने George Clooney-Julia Roberts के एक किसिंग सीन का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस कहती हैं, George का किसिंग सीन इतना टेक्निकल था कि उसमें लस्ट और मजा दोनों नहीं दिखा.
काजोल, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा स्टारर 'लस्ट स्टोरी 2' 29 जून को नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी. ये 2018 में आई 'लस्ट स्टोरी' का दूसरा सीजन है.