काजोल का भगवान तक से उठ गया था भरोसा, ऐसा क्या हुआ था? बताते हुए हुईं इमोशनल

21 June 2025

Credit: Kajol

काजोल की जिंदगी में एक वक्त ऐया भी आया था, जब उन्होंने हर चीज से खुद को डिसकनेक्ट कर लिया था. यहां तक कि भगवान से भी उनका भरोसा खत्म हो चुका था. 

काजोल का छलका दर्द

हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने इसके बारे में बताया. काजोल ने कहा कि मैं स्थिति के बारे में तो नहीं बता पाऊंगी, पर हां, मेरा भरोसा हर चीज से उठ चुका था.

वो वक्त मेरे लिए बिल्कुल भी खुशी का नहीं था. वो अचानक हुआ था. उस समय मुझे सिर्फ एक सवाल मन में ये आया था कि क्यों, क्यों ये हुआ. 

ऐसा होना ही क्यों था. मेरे मन में ये नहीं आया कि भगवान ने इस मुश्किल वक्त के लिए मुझे ही क्यों चुना, लेकिन ऐसा हुआ क्यों, मेरे अंदर वो सवाल आ रहा था. 

वो मेरे साथ ऐसा कर भी कैसे सकते हैं. मेरी इतनी श्रद्धा के बाद, मेरी इतनी पूजा के बाद, मेरे इतने भरोसे के बाद इस दिन पर क्यों तोड़ा मुझे. 

तो हां, मैंने वो सब देखा और झेला है. और मैं वो बुरा वक्त अपनी जिंदगी का कभी नहीं भूल सकती हूं. ये सारी बातें करते हुए काजोल की आंखें नम लगीं. 

बता दें कि काजोल की फिल्म 'मां' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हैं. वो मीडिया हाउसेस में जाकर इंटरव्यू दे रही हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों के बारे में बता रही हैं.