रणवीर के कपड़े पहनकर आ गईं काजोल?
हाल ही में काजोल को एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर के आउटफिट में स्पॉट किया गया.
ब्लैक आउटफिट में काजोल खुशी-खुशी पैपराजी को पोज देती नजर आईं.
इस बार काजोल का लुक थोड़ा हटकर था, खुले बाल और ब्लैक कलर के प्रिटेंड जंपसूट में वो काफी अलग नजर आईं.
प्रिटेंड जंपसूट के साथ काजोल ने ब्लैक कलर की जैकेट भी कैरी की हुई थी.
हमेशा साड़ी, सूट और कैजुअल कपड़ों में नजर आने वाली काजोल को देख कर लोगों को रणवीर सिंह की याद आ गई.
काजोल का एयरपोर्ट लुक रणवीर सिंह के आउटफिट्स से काफी इंस्पायरिंग लगा.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजोल जल्द ही 'द गुड वाइफ' से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं.
हॉटस्टार की नई सीरीज का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें एक्ट्रेस वकील के रूप में नजर आ रही हैं.
वैसे आपको काजोल का एयरपोर्ट लुक कैसा लगा?