हिंदी बोलने से काजोल का इनकार, बोलीं, 'जिनको समझना है समझ लेंगे', मचा बवाल

6 AUG 2025

Photo: Instagram @kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने एक इवेंट में हिंदी बोलने से इनकार कर दिया. इस पर बवाल मच गया. 

विवाद में काजोल

Photo: Instagram @kajol

काजोल की फिल्मों को बायकॉट करने तक की बात की जा रही है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां वो गुस्से में हिंदी में अपनी बात कहने से मना करती दिख रही हैं. 

Video: Aaj Tak

दरअसल, मुंबई में हुए इस इवेंट में काजोल मराठी में ही जवाब दे रही थीं. उन्हें गुस्सा तब आया जब वो एक पत्रकार ने उनसे हिंदी में जवाब देने को कहा. 

Photo: Instagram @kajol

काजोल भड़क गईं और नाराज होते हुए बोलीं, "अभी मैं हिंदी में बोलूं? जिसको समझना है वो समझ लेंगे." फिर मराठी फिल्म करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हिंदी में बता दूं 'जरूर करूंगी'. 

काजोल का ऐसा रिएक्शन यूजर्स को नागवार गुजरा है. फैंस जहां उनका बचाव करते दिख रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kajol

यूजर्स ने काजोल को गलत बताते हुए कहा कि- हम भी हिंदुस्तानी है तुम्हारी फिल्में देखना छोड़ देंगे. वहीं एक और ने लिखा- मराठी में ही फिल्में बना लिया करो फिर.

Photo: Instagram @kajol

साथ ही, काजोल के इस रिएक्शन के बाद भाषा को लेकर बहस भी शुरू हो गई है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र से मराठी ना बोलने पर लोगों के साथ हुए हैरेसमेंट के इंसीडेंट्स सामने आए थे. 

Photo: Instagram @kajol

मालूम हो कि काजोल ने 5 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर राज कपूर अवॉर्ड इवेंट में हिस्सा लिया था, यहां वो अपनी मां तनूजा के साथ पहुंची थीं. 

Photo: Instagram @kajol

वर्कफ्रंट पर काजोल की हाल ही में सरजमीं फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. फिल्म में वो एक सीक्रेट आतंकवादी के किरदार में नजर आई थीं.

Photo: Instagram @kajol