18 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर आधारित इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी काम किया है.
'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग 17 अप्रैल की शाम मुंबई में रखी गई. इस फिल्म को देखने और अक्षय, अनन्या और माधवन को सपोर्ट करने कई सितारे यहां पहुंचे थे.
इन्हीं में से एक थीं काजोल. व्हाइट और लेमन येलो कलर की एथनिक ड्रेस पहने काजोल ने इवेंट के रेड कारपेट पर वॉक किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अनन्या पांडे के साथ भी पोज दिए.
फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे संग पोज करते हुए एक पल ऐसा भी आया जब काजोल पैपराजी से इरिटेट हो गईं और उन्होंने गुस्साते हुए उन्हें शांत रहने को कहा.
वीडियो देखकर पता चल रहा है कि पैपराजी पोज करने के लिए एक्ट्रेस के पीछे पड़े थे. अनन्या के साथ पोज करने के बाद काजोल ने सोलो शॉट्स देने से पहले फोटोग्राफर्स को झाड़ दिया.
उन्होंने चिल्लाते हुए सभी को कहा- शांत हो जाओ. इसके बाद एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर पोज किए और फिर वहां से अंदर चली गईं. ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
काजोल से पहले पोज करने में अनन्या पांडे को भी परेशान होते देखा गया था. अनन्या कारपेट पर आने के बाद पैपराजी के शो से अनकम्फर्टेबल होती दिखी थीं. उन्हें कहते सुना गया कि कहां देखूं, मैं देख तो रही हूं आपके तरफ.
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार ने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए ब्रिटिशर्स के खिलाफ केस लड़ने वाले शंकरन नायर की भूमिका निभाई है.