बिग बॉस 17 के बाद दर्शक अब 'झलक दिखला जा 11' को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में शो के कंटेस्टेंट की झलक भी दिख चुकी है.
पॉपुलर टीवी स्टार्स के साथ तनिषा मुखर्जी भी डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
शो के प्रोमो में शोएब इब्राहिम, उर्वशी ढोलकिया और आमिर अली के साथ तनिषा को देखकर फैंस का मन खुशी से गदगद हो चुका है.
'झलक दिखला जा' से पहले तनिषा को सलमान खान के शो बिग बॉस 7 में देखा गया था. हालांकि, काफी अच्छा खेलने के बावजूद वो शो की विनर नहीं बन पाई थीं.
बिग बॉस के बाद उन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 7 में भी हिस्सा लिया था. अफसोस तनिषा इस शो के फिनाले तक पहुंचकर बाहर हो गई थीं.
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज करने के बाद तनिषा के करियर को ज्यादा फायदा नहीं मिला.
2021 में वो आखिरी बार फिल्म Code Name Abdul में नजर आई थीं, जिसको फैंस का मिलाजुला रिसपॉन्स मिला था.
अब देखना होगा कि वो 'झलक दिखला जा' में अपनी डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस कर पाती हैं या नहीं?