45 की उम्र में कुंवारी हैं काजोल की बहन तनीषा, मां बनने के लिए करा चुकी हैं एग्स फ्रीज

23 Oct 2023

Credit: @tanishaamukerji

तनीषा मुखर्जी जल्द ही टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. 

45 की उम्र में कुंवारी हैं तनीषा

तनीषा मुखर्जी दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं और मशहूर अदाकारा काजोल की बहन हैं. तनीषा 45 साल की हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है.

तनीषा ने भले ही अब तक शादी ना की हो, पर एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वो 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं. 

तनीषा ने बताया था, "मैंने 33 साल की उम्र में ही एग्स फ्रीज करवाने का डिसीजन लिया था पर उस टाइम डॉक्टर ने मेरी हेल्थ कंडीशन देखकर मुझे मना कर दिया था. जिसके बाद फाइनली मैं 39 की उम्र में ये करवा पाई." 

"एग्स फ्रीज करवाने के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया था पर मैं बहुत खुश थी क्योंकि अब मुझे मां बनने के लिए शादी करने की जल्दी नहीं थी."  

शादी के बारे में तनीषा का कहना है, "अगर मुझे सही इंसान मिल गया तो मैं शादी जरूर करुंगी क्योंकि मेरी बहुत इच्छा है कि मैं एक दिन मां बनूं."

तनीषा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो 'बिग बॉस 7' के दौरान अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं, पर साल 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 

तनीषा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'Sssshhh...' से की थी. इसके अलावा वो 'बिग बॉस 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो तनीषा हाल ही में फिल्म 'लव यू शंकर' में दिखाई दी थीं. इसके पहले वो 'रोजी द सेफ्रन चैप्टर' और 'कोड नेम अब्दुल' में भी नजर आई थीं.