10 Jan 2023

44 की उम्र में स्टनिंग दिखती हैं काजोल की बहन, फिटनेस सीक्रेट आउट? 

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी  की फिटनेस देखी क्या? 44 की उम्र में वे कहर बरपाती हैं.

तनीषा मुखर्जी की फिटनेस का राज क्या है, इसका अब खुलासा हुआ है.

तनीषा ने इंस्टा पर टफ वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे इंटेंस जिमिंग करती दिख रही हैं.

उनकी टोन्ड फिगर का राज पिलाटे है. वे मुश्किल एक्सरसाइज कर इतनी फिट रहती हैं.

उनके मुताबिक, पिलाटे के मूवमेंट स्लो और कंट्रोल्ड होते हैं, जिससे माइंड और बॉडी एक रहते हैं.

वर्कआउट के मूवमेंट की वजह से न केवल उनकी बॉडी इंप्रूव हुई है लेकिन उनका दिमाग भी शार्प हुआ है.

तनीषा की फिट रहने के लिए सारी मेहनत नजर आती है. वे वर्कआउट बिल्कुल भी मिस नहीं करतीं.

एक्ट्रेस चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपनी फिटनेस में कोई लापरवाही नहीं बरततीं. 

तनीषा जितनी फिट हैं उतना ही फैशनेबल उनका अवतार है. वे इंस्टा पर ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं.