'चोली के पीछे क्या है' गाने पर काजोल की बहन का धमाका, जजेस ने बजाईं जमकर सीटियां

23 Nov 2023

फोटो- तनीषा मुखर्जी, इंस्टाग्राम

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की ऑडियन्स के बीच जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है. इसमें इस बार कई दमदार सेलेब्रिटीज आए हैं जो अपनी परफॉर्मेंस के दम पर फैन्स को इंप्रेस कर रहे हैं.

तनीषा की दमदार परफॉर्मेंस

सबसे खास इसमें काजोल की बहन तनीषा दिख रही हैं. इनकी शानदार परफॉर्मेंस पर तो जजेज भी दीवाने हो रहे हैं. सीटियां और तालियां बजाते हुए इनके साथ झूम रहे हैं. 

आने वाले एपिसोड में तनीषा 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर परफॉर्म करने वाली हैं. राजस्थानी फोक डांस से सबको इंप्रेस करने वाली हैं. 

चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें तनीषा अपने डांस की शुरुआत तलवार पर नंगे पैर खड़े होकर करती दिख रही हैं.

इसके बाद जो वो स्टेप्स करती हैं, वो कमाल के नजर आ रहे हैं. अरशद वारसी लगातार सीटियां बजाते दिख रहे हैं. 

फराह खान और मलाइका अरोड़ा इतनी इंप्रेस हैं कि दोनों तनीषा की परफॉर्मेंस को Wow बता रही हैं. 

देखा जाए तो तनीषा एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट दिख रही हैं. हो सकता हो कि ये इस बार 'झलक दिखला जा' की ट्रॉफी ही घर ले जाएं.