काजोल ने दिखाया एटीट्यूड, बोलीं- आ रही हूं वापस, फैन्स हुए एक्साइटेड

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही फैन्स के साथ प्रोफेशनल अपडेट्स शेयर करती हैं.

काजोल का वीडियो वायरल

इस बार काजोल ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बालों में रोलर लगाए नजर आईं.

ब्लू जैकेट और जीन्स पहने काजोल वॉशरूम में जाते भी दिखीं. उन्होंने कहा कि मैं बस अभी वापस आती हूं.

काजोल के इस वीडियो को देखकर साफ समझ आ रहा था कि वह किसी शूट के लिए रेडी होने वॉशरूम गई हैं.

फैन्स भी काजोल का यह वीडियो देखकर कह रहे हैं कि हम सभी आपका इंतजार कर रहे हैं मैम. 

एक दूसरे फैन ने लिखा- काजोल जी, आप अगर कोई फोटोशूट कराने वाली हैं तो उसके लिए हम एक्साइटेड हैं. 

बता दें कि काजोल को पिछली बार फिल्म 'सलाम वैंकी' में देखा गया था. इस फिल्म में वह एक मां का किरदार निभाती नजर आई थीं.

फिल्म की कहानी एक ऐसे स्पेशल बच्चे की थी, जिसे दिल की बीमारी थी और उसकी उम्र ज्यादा नहीं थी.

काजोल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. इसमें इनके किरदार को काफी सहारा गया था.