काजोल को किस बात का गुस्सा? बोलीं- मैं अजय देवगन पर मुकदमा चलाऊंगी, फैंस शॉक्ड

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल इन दिनों वर्कफ्रंट पर काफी बिजी हैं. उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट द ट्रायल है. इसमें वो वकील के रोल में दिखेंगी.

काजोल का शॉकिंग खुलासा

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में काजोल ने फिल्म, अपने रोल के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया.

काजोल से पूछा गया वो रियल लाइफ में किसपर मुकदमा चलाएंगी? इसका एक्ट्रेस ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं अजय देवगन पर मुकदमा चलाऊंगी और मुझे इसके लिए कोई कारण बताने की भी जरूरत नहीं है.

उनका पति होना ही उनपर मुकदमा चलाने की वाजिब वजह है. जैसा कि मैं उन्हें जानती हूं वो सारे इल्जामों को कुबूल भी कर लेंगे.

काजोल के इसी सेंस ऑफ ह्यूमर के फैंस दीवाने हैं. काजोल-अजय जब भी साथ आते हैं, उनकी तीखी नोकझोंक फैंस को खूब एंटरटेन करती है.

कपल की शादी को 30 साल हो गए हैं. सालों बाद भी उनका प्यार बरकरार है. वे दोनों बच्चों के पेरेंट्स हैं. 

काजोल की हाल ही में सीरीज लस्ट स्टोरीज रिलीज हुई है. इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया. 

काजोल फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर एक्टिव हो गई हैं. उन्हें बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स में देखना फैंस के लिए ट्रीट है.