बिगड़ैल बच्ची थीं काजोल? बोलीं- मां की सुनती नहीं थी...पूरे गांव ने मिलकर

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

काजोल अपनी मां तनूजा को बहुत मानती हैं. वो अक्सर ही उनके बारे में इंटरव्यू में बात करती नजर आती हैं. 

किसने दी काजोल को सीख?

आज टीचर्स डे के मौके पर काजोल ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो उनकी सबसे बड़ी गुरू हैं. उनसे ही उन्हें सबसे अच्छी सीख मिली है.

काजोल बचपन में कितनी शरारती थीं, और अब भी कितनी बिंदास हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर खुद कहा कि मैं किसी की सुनती नहीं थी. 

काजोल ने एक कंबाइन वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपनी मम्मी की तारीफ करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो शेयर कर काजोल ने लिखा- मेरी परवरिश पूरे गांव ने मिलकर की है. एक ऐसा गांव जो एकदम कूल औरतों से भरा हुआ है. मैंने ठोकरें खाकर सीखा है, मेरे दिमाग में कोई बात बैठाई नहीं गई है. 

और मैं कितना भी धन्यवाद कह लूं लेकिन वो मेरे टीचर्स के लिए कम ही रहेगा. अच्छा, बुरा और अच्छे-बुरे के बीच का, सब मुझे अलग से सिखाया गया है. 

इन सब चीजों ने मुझे अलग अलग सीख दी है. और इन सब का स्कूल में सिखाई चीजों से कोई मतलब नहीं होता है. ये सीख हमेशा मुश्किल वक्त में काम आती हैं.

हर बच्चे की तरह मैं भी सुनती नहीं थी, लेकिन सीखती थी. इसलिए मैं इतनी सुंदर तरीके से उभर पाई हूं. और ये सीखना खत्म नहीं हुआ है, जारी है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की हाल ही में 'द ट्रायल' वेब सीरीज आई थी. जल्द ही वो कृति सेनन की प्रोडक्शन में बन रही 'दो पत्ती' में नजर आएंगी.