फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 मई 2023

29 साल बाद काजोल ने सुनाए 'ये दिल्लगी' के किस्से, बोलीं- मिनी स्कर्ट में मुझे...

काजोल, अक्षय और सैफ की फिल्म 'ये दिल्लगी' को 29 साल पूरे हो गए. 

'ये दिल्लगी' ने पूरे किए 29 साल

काजोल लिखती हैं, फिल्म के सेट पर मजा आया. अक्षय ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाईं. इस दौरान उन्होंने दाल बनाई, जो बहुत टेस्टी थी.  

पहाड़ पर गाड़ी खराब होने से हमें बर्फ में अंधेरे में करीब 1.5 किमी ऊपर की ओर चलना पड़ा. हमारा होटल सबसे ऊपर था. उस समय फोन भी नहीं था. 

छोटी सी स्कर्ट में घोड़े की सवारी करना और सोचना कि टोपी से कम से कम मेरा चेहरा ढक रहा है.

आगे उन्होंने लिखा,  मैं और सैफ हंस रहे थे जब हम 'होठों पे बस' की शूटिंग कर रहे. सरोज जी मूवी की जगह हमें शूट करना चाहती थीं.

काजोल ने बताया कि इस फिल्म में पहली बार रीमा लागू ने उनकी मां का रोल अदा किया था. शूटिंग के दौरान वो काजोल के साथ खूब ताश खेला करती थीं.

काजोल, अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'ये दिल्लगी' 1994 में रिलीज हुई थी.

काजोल ने फिल्म से जुड़े किस्से शेयर करके फैंस का दिल खुश कर दिया है. फैंस चाहते हैं कि किसी फिल्म में ये तीनों स्टार्स फिर साथ नजर आएं.