29 जुलाई 2025
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली है. 22 साल की निसा ग्रेजुएट हो गई हैं. ऐसे में उनकी मां काजोल ने एक वीडियो शेयर की है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
काजोल ने बेटी निसा देवगन की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये वीडियो स्विट्जरलैंड की है, जहां निसा पढ़ा करती थीं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
वीडियो की शुरुआत काजोल के होटल की बालकनी के व्यू से होती है. इसके बाद निसा अपने ग्रेजुएशन गाउन और हैट में नजर आती हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
इसके बाद उन्हें अपने परिवार के साथ पोज करते देखा जाता है. यहां अजय देवगन और उनके बेटे युग पैंट-सूट और काजोल के साथ निसा साड़ी पहने हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए निसा देवगन ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. काजोल ने वीडियो शेयर कर लिखा- बहुत खास पल है, मुझे गर्व है. और मैं बहुत इमोशनल हुईं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
निसा देवगन को ट्विंकल खन्ना, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा, रोनित रॉय, वत्सल सेठ समेत अन्य सितारों ने बधाई भी दी है. सभी ने काजोल की पोस्ट पर कमेंट किए हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
काजोल और अजय देवगन के लिए ये सही में गर्व के पल हैं. उनकी बेटी अब बढ़ी हो गई है. हालांकि काजोल ने कुछ वक्त पहले बताया था कि निसा को बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol