काजोल ने 'डांटा', हंस पड़ीं जया बच्चन, वीडियो देख हैरान यूजर्स- कमाल हो गया...

2 OCT 2024

Credit: Instagram

ओह माय गॉड! काजोल ने जया बच्चन को डांटा?? क्या सच में... एक्ट्रेस ऐसा कर सकती हैं?

काजोल का चार्म

अब ऐसा हुआ तो है, लेकिन बेहद प्यारे तरीके से, और ये देखकर फैंस भी खूब अमेज हो रहे हैं. 

देश में दुर्गा पूजा की धूम है, बंगाली होने के नाते काजोल भी इस फेस्टिवल के लिए बहुत एक्साइटेड रहती हैं. 

शुभो महालया के दिन काजोल, जया बच्चन, रानी, अयान, तनीषा और तनूजा सब देवी मां के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए. 

जहां जया बच्चन मास्क पहनकर पहुंचीं. जब पैप्स ने फोटो रिक्वेस्ट की तो काजोल ने जया को डांटने के अंदाज मे कहा- मास्क निकालना पड़ेगा.

ये सुनकर जया हंसने लगती हैं. इसके बाद दोनों चिट-चैट करतीं और मस्ती मजाक करती नजर आईं. 

काजोल का जया को उंगली दिखा कर बात करना और ऑर्डर करना फैंस को हैरान कर गया. 

वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- कमाल हो गया, जया जी हंस रही हैं. ये तो सिर्फ काजोल ही कर सकती हैं.