29 जुलाई 2025
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी नई फिल्म 'सरजमीन' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्हें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के किरदारों के सपोर्टिंग पिलर की भूमिका निभाई है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
हालांकि पति और बेटे को इमोशनल सपोर्ट देने के अलावा उनके किरदार ने और भी बहुत कुछ किया. लेकिन उनके किरदार की पूरी जर्नी को फिल्म 'सरजमीन' में नहीं दिखाया गया. ऐसा क्यों हुआ, इसके बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने बात की है.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
फिल्म 'सरजमीन' से कायोज ईरानी ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया है. कायोज, बॉलीवुड के जाने माने एक्टर बोमन ईरानी के बेटे हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kayozeirani
कायोज ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी 2 घंटे 14 मिनट लंबी फिल्म से काजोल के सीन्स को काट दिया है. डायरेक्टर के इस कदम के पीछे बड़ी वजह थी.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
कायोज ईरानी ने बताया कि काजोल के किरदार को गहराई से एक्सप्लोर नहीं किया जा सका, क्योंकि भारतीय आर्मी ने इस बात की रिक्वेस्ट की थी.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kayozeirani
उन्होंने कहा, 'सीन्स को काटना पड़ा, इसलिए नहीं क्योंकि वक्त की कमी थी. बल्कि इसलिए क्योंकि हम इंडियन आर्मी से बचना चाहते थे.'
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
'भारतीय आर्मी को मैंने स्क्रिप्ट भेजी थी और फिल्म दिखाई थी. हम उनकी इजाजत चाहते थे. सेंसीटिविटी के चलते हमने इसे काटने का फैसला किया था.'
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
कायोज ने बताया कि दिल्ली में उन्होंने भारतीय आर्मी के जवानों को ये फिल्म दिखाई थी. उन्होंने इसमें कुछ बदलाव की सलाह भी दी थी, जिससे पिक्चर और बेहतर हो पाए.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol
कायोज ईरानी की इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं किया. पिक्चर में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान ने खास भूमिकाएं निभाई हैं.
फोटो: इंस्टाग्राम/@kajol