kajol ajay devgn

'सिंघम 3' के लिए काजोल ने अजय को दी ट्रेनिंग, सुनकर कपिल बोले- आता माझी सटकली

AT SVG latest 1

24 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

kajol

काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच एक्ट्रेस को कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी देखा जाने वाला है.

काजोल ने किया अजय को ट्रेन

kajol1

अपनी फिल्म के को-स्टार्स कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ काजोल, कपिल के शो पर पहुंच गई हैं. इसका प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सभी को मस्ती करते देखा जा सकता है.

kajol 12

फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि इस रोल के लिए क्या उन्होंने पति अजय देवगन से कोई टिप्स ली थी.

kajol 19

कपिल ने पूछा कि क्या अजय सर ने आपको कुछ आता माझी सटकली टाइप कुछ सिखाया था. इसपर काजोल ने कहा बिल्कुल नहीं पूछा.' 

kajol 20

एक्ट्रेस आगे बोलीं, 'क्योंकि पूरी ट्रेनिंग मैंने दी है उनको सिंघम के लिए. भूल गए?' ये सुनकर कपिल शर्मा का मुंह बंद हो गया और काजोल हंसने लगीं.

kajol ajay devgn 15

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फैंस को दोनों का मस्तीभरा बॉन्ड काफी पसंद है. काजोल की इस बात ने फिर से फैंस को अपने बॉन्ड की याद दिला दी है.

kriti sanon do patti 2

काजोल और कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती', 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें कृति को पहली बार डबल रोल में देखा जाएगा. उनके हीरो शाहीर शेख हैं.

singham again

फिल्म 'सिंघम 3' की बात करें तो ये 1 नवंबर को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन संग करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.