हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में काजोल ने देखा भूत? हॉन्टेड बताने पर हुईं ट्रोल

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में हैं. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल, अदृश्य शक्तियों से टक्कर लेने वाली हैं.

काजोल ने देखा भूत?

इस बीच एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कुछ भूतिया एक्सपीरिएंस किया है. इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में उन्हें कुछ महसूस हुआ था.

Galatta India संग बातचीत में काजोल ने कहा, 'बहुत बार हुआ है. जहां पर हम गए हैं, जहां पर हमने शूटिंग की है. सो नहीं पाए पूरी रात या फिर लगा कि यहां से निकलना तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी.'

'यहां पर वापस नहीं आना है. तो काफी कुछ जगहें हैं. इसका प्राइम उदाहरण हैदराबाद का रामोजी राव स्टूडियोज है. उसे दुनिया की सबसे हॉन्टेड जगहों में से एक माना जाता है.'

आगे काजोल ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ अजीब महसूस किया है. असल में कोई भूत नहीं देखा है. एक्ट्रेस बोलीं, 'तो हां, एक-दो चीजों में लगा हैं. लेकिन भगवान ने मुझे संभाला है और आजतक मैंने कुछ देखा नहीं है.'

काजोल के रामोजी स्टूडियोज को लेकर कही बात पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से जलती है. क्योंकि हिंदी सिनेमा के बुरे दिन चल रहे हैं.'

वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद टूरिज्म का गर्व है. अगर वो जगह हॉन्टेड होती तो हर साल लाखों लोग उसे देखने और वहां घूमने नहीं आते.

तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने काजोल की बात से सहमति जताई है. एक यूजर ने बताया कि कैसे वो अपने कॉलेज के दोस्तों संग स्टूडियो में रातभर रुकी थीं और उनका हाल बेहाल हो गया था.

फिल्म 'मां' की बात करें तो ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी हैं.