काजोल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
इसी के साथ इनका लिपलॉक वीडियो भी चर्चा में है. काजोल ने 29 साल बाद अपनी नो किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग महिला हैं. समय और उतार-चढ़ाव ने उन्हें मजबूत बनाया है.
ANI को दिए इंटरव्यू में काजोल ने कहा- जीवन में मैंने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया कि लोग क्या कहेंगे.
"मेरी परवरिश एक शानदार मां ने की है. उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया है कि हमारी जीवन में परिवार के अलावा कोई मायने नहीं रखता."
"हमारा जीवन हमारी जिम्मेदारी होती है, किसी की सोच या कोई क्या कह रहा है, यह हमारे लिए मैटर नहीं करता."
"पहले, अपने जीवन की जिम्मेदारी लो, आप वो करो जो आप चाहते हो, वो नहीं जो सोसायटी आपसे करने के लिए कहती है."
"आखिर में सोसायटी वही एक्सेप्ट करती है जो आप अपने जीवन के लिए बेहतर सोचते हो."
"मेरी मां आज भी अपनी जिंदगी खुलकर जीती हैं. और मुझे जिंदगी जीने की प्रेरणा उनसे मिलती है."