16 June 2025
Credit: Instagram
काजोल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनकी हर फिल्म में एक्टिंग सभी को बेहद पसंद भी आती है.
एक्ट्रेस ने अपने 30 साल से ज्यादा के एक्टिंग करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. अब काजोल पहली बार एक हॉरर-सुपरनेचुरल फिल्म में नजर आएंगी जिसे उनके पति एक्टर अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.
कुछ समय पहले काजोल की फिल्म 'मां' का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला. सभी ने उनकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की. मगर एक्ट्रेस के बच्चों का रिएक्शन कुछ और ही था.
हाल ही में काजोल ने बताया कि उनके दोनों बच्चे बेटी निसा और बेटे युग उन्हें कॉमेडी फिल्में करता देखना चाहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर रोती नजर आएं या उनके साथ कुछ गलत हो रहा हो.
'हिंदुस्तान टाइम्स' संग बातचीत में काजोल ने कहा, 'निसा को शायद फिल्म पसंद ना आए. वो मेरी जैसी है, उसे हॉरर फिल्में पसंद नहीं आती. मेरे बच्चों की हमेशा मुझे लेकर एक सोच रही जो आजतक नहीं बदली है.'
'वो यही बात कहते हैं कि हम आपको स्क्रीन पर रोता नहीं देख सकते. आप पापा जैसी फिल्में किया कीजिए. आप गोलमाल जैसी कॉमेडी करो. वो चाहते हैं कि मैं ऐसी फिल्में करूं जो उन्हें हंसाए और कोई रो नहीं रहा हो.'
काजोल ने अंत अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं कोई ग्लिसरीन ना इस्तेमाल करूं और मुझे कुछ नहीं होने वाला हो. मैं भी खुद सोचती हूं कि ऐसी कौनसी फिल्म होगी जिसमें मुझे कुछ ना हो और मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं होगा.'